-
Happy Birthday Amol Palekar: अमोल पालेकर एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अमोल हिंदी और मराठी सिनेमा के लिए काम कर चुके हैं। फिलहाल वह इन कामों को छोड़ कर एक पेंटर की जिंदगी गुजार रहे हैं। अमोल का कहना है कि पेंटिंग उनका पहला प्यार था। उन्होंने जेजे स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स से पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद करियर की शुरुआत बतौर पेंटर ही की थी। 1994 में पैदा हुए अमोल आज (24 नवंबर 2016) 72 साल के हो गए हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य और देखते हैं तस्वीरें। (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल पालेकर अक्सर कहते रहे हैं, "मैं प्रशिक्षण पाकर पेंटर बना, दुर्घटनावश एक्टर बन गया, मजबूरी में प्रोड्यूसर बना और अपनी पसंद से डायरेक्टर बना।” (Source: The Indian Express Archive)
-
एक इंटरव्यू में अमोल ने कहा था कि वह दस में से नौ फिल्में रिजेक्ट कर देते थे। 1970 के दशक में अमोल पालेकर की बॉलीवुड में अपनी पहचान थी। उस दौर में वह काफी सोच-समझ कर फिल्में करते थे। (Source: The Indian Express Archive)
-
आकृत, थोड़ा सा रूमानी हो जाए, दायरा, कैरी, पहेली आदि फिल्मों और कच्ची धूप, नकाब, मृगनयनी जैसे टीवी सीरियलों के डायरेक्शन में अपना कमाल दिखाया। (Source: The Indian Express Archive)
-
1970 के दशक में बासु चटर्जी-अमोल पालेकर की जोड़ी वैसी ही बन गई, जैसी उसी दौर में मनमोहन देसाई-अमिताभ बच्चन की बनी थी। (Source: The Indian Express Archive)
-
महाराष्ट्र के साधारण परिवार में जन्मे अमोल पालेकर ने बैंक ऑफ इंडिया में आठ साल तक क्लर्क की नौकरी भी की थी। बॉलीवुड या फिल्ममेकिंग से उनका कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं था। (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल के पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते थे, और मां प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं। स्कूल-कॉलेज के दिनों तक अमोल ने कभी नाटक तक नहीं किया था। (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मेरी शुरुआती तीन फिल्में सिल्वर जुबली हिट हो गई थीं, तब मेरे लिए नौकरी छोड़ना एकदम आसान हो गया था।’ (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल पालेकर की गर्लफ्रेंड थिएटर में दिलचस्पी रखती थीं। जब वह थिएटर में रिहर्सल के लिए जातीं तो अमोल वहां उनका इंतजार किया करते। इसी सिलसिले में एक दिन थिएटर में सत्यदेव दुबे की नजर उन पर पड़ी। (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल पालेकर शुरू से तड़क-भड़क से दूर रहने वाले हैं। वह ऑटोग्राफ देने से भी मना कर दिया करते थे। उनकी छोटी बेटी इसके लिए उन्हें डांटती भी थीं। (Source: The Indian Express Archive)
-
अमोल ने दो शादियां कीं। पहली पत्नी चित्रा पालेकर से बेटी शलमाली हुईं। संध्या गोखले से हुई बेटी का नाम उन्होंने समीहा रखा। (Source: The Indian Express Archive)