-
निखिल नंदा इंडियन इंडस्ट्री के एक महत्वपूर्ण नाम हैं। वह एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जो अब एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के नाम से जानी जाती है, एक प्रमुख इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है जो कृषि, निर्माण और रेलवे उपकरणों के निर्माण में एक्सपर्टीज रखती है। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
निखिल नंदा का परिवार इंडस्ट्री में एक लंबे समय से सक्रिय है। उनके पिता, राजन नंदा, फाजिल्का से थे, एक इंडस्ट्रियलिस्ट और एस्कॉर्ट्स समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
उनकी मां, रितु नंदा (राज कपूर और कृष्णा कपूर की बेटी), जीवन बीमा निगम के लिए एक बीमा एजेंट के रूप में काम करती थीं। वह राज कपूर के पोते और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर तथा राजीव कपूर के भतीजे हैं। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
1997 में निखिल ने एस्कॉर्ट्स लिमिटेड में शामिल होकर अपनी बिजनेस जर्नी की शुरुआत की थी। जल्द ही उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। 2007 में उन्हें जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और 2013 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में प्रमोशन मिली। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की, जैसे कि 2014 में Farmtrac प्रीमियम ट्रैक्टर सीरीज का लॉन्च। 2017 में भारत का पहला इलेक्ट्रिक कांसेप्ट ट्रैक्टर और 2018 में एक स्वचालित कांसेप्ट ट्रैक्टर पेश किया। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
2018 में उनके पिता राजन नंदा की मृत्यु के बाद, निखिल को कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया। वहीं, 2022 में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड कंपनी का नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कर दिया गया और निखिल नंदा को क्यूबोटा कॉर्पोरेशन का सीनियर मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव अफसर भी नियुक्त किया गया। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
-
निखिल नंदा का पर्सनल लाइफ
निखिल नंदा का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने 16 फरवरी 1997 को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से शादी की। उनके दो बच्चे हैं: बेटी नव्या नवेली नंदा, जो एक एंटरप्रेन्योरशिप में सक्रिय हैं, और बेटा अगस्त्य नंदा, जो एक्टर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook) -
निखिल नंदा का करियर इंडियन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण माना जाता है और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। (Photo Source: Nikhil Nanda/Facebook)
