-
Amitabh Bachchan Mehmood: अमिताभ बच्चन और महमूद बहुत करीब हुआ करते थे। महमूद खुद को अमिताभ का दूसरा पिता बताया करते थे। महमूद के मुताबिक अमिताभ उनकी इतनी इज्जत करते थे कि वो कभी भी उनकी आवाज सुनते तो खड़े हो जाते। एक बार तो अमिताभ महमूद के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगे थे। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
बात तब की है जब अमिताभ महमूद की फिल्म बॉम्बे टू गोवा में काम कर रहे थे। इस फिल्म को महमूद ने ही प्रोड्यूस भी किया था।
-
फिल्म के एक गाने 'देखा ना हाय रे..' में अमिताभ को डांस करना था। लेकिन अमिताभ बच्चन डांस करने में असहज थे। अमिताभ के मुताबिक उन्हें नाचना नहीं आता था।
-
महमूद के कहने के अनुसार अमिताभ को नाचना ही था। अमिताभ ने शूटिंग में जैसे ही नाचना शुरू किया तो सेट पर मौजूद कई लोग हंसने लगे। अमिताभ को बहुत शर्मिंदगी हुई। उन्हें लगा मानो लोग कह रहे हैं कि इसे तो नाचना भी नहीं आता।
-
अमिताभ ने इतना कुछ सोच लिया कि उनको बुखार आ गया औऱ वो अपने रेस्ट रूम में जाकर लेट गए। थोड़ी देर में महमूद आए तो अमिताभ को ढूढ़ने लगे।
-
ढूढ़ते हुए वह अमिताभ के रेस्ट रूम में पहुंचे। अमिताभ बुखार में बेड पर लेटे हुए थे। महमूद को देखते ही वह खड़े हो गए। उन्हें लगा ये फिर से मुझे डांस करने के लिए मजबूर करेंगे।
-
अमिताभ ने महमूद के पैर पकड़ लिए और कहने लगे- भाई जान मुझसे ये मत करवाइए, हो नहीं पाएगा मुझसे। सब लोग हंस रहे हैं। फिल्म रिलीज होगी तो पूरा देश हंसेगा।
-
महमूद ने अमिताभ से कहा कि डांस तो करना ही पड़ेगा आपको। जो चल सकता है वो नाच भी सकता है। तुम्हें जैसा भी नाचना आए नाचो। कोई नहीं हंसेगा।
-
महमूद ने सेट पर भी सबको हिदायत दे दी कि जैसे अमिताभ नाचेंगे उसे रिकॉर्ड कर लेना। कोई हंसेगा नहीं बल्कि तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाएगा। हुआ भी ऐसा ही।
-
जब वह गाना रिलीज हुआ तो सुपरहिट साबित हुआ। अमिताभ के डांस को भी खूब तालियां मिलीं।
-
Photos: Social Media
