-
Amitabh Bachchan Property Networth: अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार के तौर पर लिया जाता है। अपने 60 साल के फिल्मी करियर में अमिताभ ने बेशुमार नाम और अथाह दौलत कमाई है। 3 जून 1973 को अमिताभ ने जया भादुड़ी (Jaya Bachchan) से शादी रचाई।
-
सौम्य बंदोपाध्याय ने अपनी किताब 'अमिताभ बच्चन' में बताया है कि थिएटर में इस फिल्म का प्रिव्यू देखते समय जया बच्चन अमिताभ के इस रोल को देखकर बेहद शर्मिंदा हुईं थी और गुस्से बाहर निकल गई थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/last-time-film-silsila-director-yash-chopra-took-one-promise-from-while-casting-rekha-and-jaya-bachchan-with-amitabh-bachchan/1752525/ ">अमिताभ बच्चन संग रेखा और जया बच्चन को कास्ट करते हुए जब डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेस से लिया था एक वादा </a> )
-
2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में जया बच्चन ने बताया था कि उनके और अमिताभ के पास संयुक्त रूप से 10 अरब से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है।
-
चुनावी हलफनामे के मुताबिक अमिताभ बच्चन के पास पत्नी जया से ज्यादा गहने हैं। जया बच्चन ने बताया था कि उनके पास कुल करीब 26 करोड़ रुपए के सोने, चांदी और गहने हैं।
-
अमिताभ बच्चन के पास पत्नी जया के मुकाबले करीब 37 करोड़ के आभूषण हैं। गाड़ियों के मामले में भी अमिताभ पत्नी से ज्यादा शौकीन हैं।
-
जया बच्चन ने तब बताया था उनके पास एक टोयोटा कार है जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास आलीशान कारों का जखीरा है।
-
-
बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन की संपत्ति के ये आंकड़े 2018 से पहले के हैं। मुमकिन है अब कुल संपत्ति में काफी बदलाव हुआ हो।
-
Photos: Social Media