-
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Life Secrets: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड के बड़े कलाकार रहे हैं। 1973 में दोनों ने शादी रचा ली थी। अमिताभ जहां अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं तो वहीं जया राजनीति करती हैं। जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं। जया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमिताभ के साथ टीवी देखना बिल्कुल पसंद नहीं है।
-
जया बच्चन ने कहा था- जया ने बताया कि अमिताभ बच्चन को ज्यादातर स्पोर्ट्स चैनल देखना पसंद है। उनके साथ बेटे अभिषेक भी स्पोर्ट्स चैनल देखते हैं।
-
बकौल जया बच्चन बाप-बेटे दोनों मिलकर इसका आनंद उठाते हैं। जया बच्चन को स्पोर्ट्स चैनल देखना काफी बोरिंग लगता है इसलिए वो दूसरे कमरे में टीवी देखती हैं।

जया की नजर में ये गाना और अमिताभ का इस तरह का लुक अश्लील था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-told-what-is-the-secret-related-to-jaya-bachchan-in-kbc-save-wife-nickname-in-mobile/1753003/ "> अमिताभ बच्चन के मोबाइल में जानिए किस नाम सेव हैं जया बच्चन, बिग बी ने पत्नी से जुड़े खोले थे राज </a> ) -
जया बच्चन ने ये भी बताया था कि ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले मेरे साथ अमिताभ बच्चन को कॉस्ट किया था लेकिन बाद में किसी कारण के चलते अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में नहीं लिया गया था। अमिताभ को फिल्म से निकालने के बाद जया बच्चन के दिल में उनके लिए सहानुभूति जगी थी जो आगे चलकर प्यार में बदल गई।
-
-
Photos; Social Media