बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शुक्रवार (3मई) को अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे हैं। अमिताभ एवं जया ने तीन जून 1973 को शादी की थी। ब्लॉग पर अपनी तस्वीरों के साथ बच्चन ने लिखा, ‘मेरे और जया के बीच एक और साल बीत गया है…। एक और साल निकल गया है, जब हम दोनों एक साथ शहर में नहीं हैं…। वह विदेश में है और मैं देश में हूं।’ इस मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं अमिताभ और जया की अनदेखी तस्वीरें… (Photo Source: Express Archive) बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी शादी में पत्नी जया बच्चन और पिता हरिवंशराय बच्चन के साथ। अमिताभ और जया ने एक छोटे और सादे समारोह में शादी की थी और इसमें उनके अति करीबी फिल्म उद्योग के दोस्त एवं परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे थे। (Photo Source: Express Archive) -
अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ। एनिवर्सरी के मौके पर अमिताभ ने अपने शादी के दिन को याद करते हुए लिखा है कि ‘जब मैं जया के पिताजी के एक प्रिय मित्र के मालाबार हिल स्थित शादी स्थल पर जाने के लिए तैयार हो रहा था, उस वक्त बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। हमारे पड़ोसी भागते हुए आए और बोले कि जल्दी करो और शादी के लिए प्रस्थान करो। यह बारिश अच्छा शकुन है।’ (Photo Source: Express Archive)
फिल्म अभिमान में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन। (Photo Source: Express Archive) -
फिल्म जंजीर के सेट पर प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा के साथ जया और अमिताभ बच्चन। इस फिल्म के बाद ही इन्होंने शादी रचा ली थी। (Photo Source: Express Archive)
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन। (Photo Source: Express Archive) -
जंजीर मूवी के मूहर्त पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन। तस्वीर में अजीत और प्रकाश भी नजर आ रहे हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
फिल्म अभिमान में जया और अमिताभ बच्चन। (Photo Source: Express Archive)
-
फिल्म जंजीर में अमिताभ और जया बच्चन। फिल्म में अमिताभ ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।(Photo Source: Express Archive)
'एक था चंदर, एक थी सुधा' में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन। (Photo Source: Express Archive) -
जया बच्चन को फूल देते अमिताभ बच्चन। (Photo Source: Express Archive)
