-
बॉलीवुड में कई ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने अपनी फिल्म की हिरोइन को ही अपना जीवन साथी बना लिया। इनमें कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी एक्ट्रेस से शादी के लिए अपनी पत्नी तक को तलाक दे दिया। वहीं कुछ डायरेक्टर ऐसे भी रहे जो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चंगुल में तो फंसे लेकिन वक्त रहते अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने में सफल रहे। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद नामों पर एक नजर:
-
यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की शादी पायल खन्ना से 2001 में हुई थी, लेकिन आदित्य का दिल जल्द ही रानी मुखर्जी पर आ गया। 2009 में आदित्य ने अपनी पत्नी पायल को तलाक दे दिया और रानी मुखर्जी से शादी कर ली। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sanjay-dutt-relationship-when-madhuri-dixit-ex-become-life-saver-for-dharmendra-bro-and-cunny-deol-uncle-mithun-chakravarti/1681494/">जब इस कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस के कारण बुरे फंस गए थे मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने की थी मदद</a> )
-
बोनी कपूर की शादी 1983 में मोना कपूर से हुई थी। लेकिन श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी ने 1996 में मोना कपूर को तलाक दे दिया।
-
अनुराग कश्यप की लाइफ में जब कल्कि कोचलिन की एंट्री हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। 2009 में तलाक के बाद 2011 में अनुराग ने कल्कि से शादी कर ली। हालांकि 2015 में अनुराग का कल्कि से भी तलाक हो गया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-close-friend-shweta-tiwari-was-beaten-by-her-husband-actress-take-divorce-after-fail-marriage/1726992/">बेटी के सामने ही पीटता था पति, दोनों शादियों में श्वेता तिवारी को मिला दर्द, दोनों से ले लिया तलाक</a> )
-
बॉलीवुड में कई ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने अपनी फिल्म की हिरोइन को ही अपना जीवन साथी बना लिया। इनमें कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी एक्ट्रेस से शादी के लिए अपनी पत्नी तक को तलाक दे दिया। वहीं कुछ डायरेक्टर ऐसे भी रहे जो एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चंगुल में तो फंसे लेकिन वक्त रहते अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने में सफल रहे। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद नामों पर एक नजर:
-
इम्तियाज अली की पत्नी का नाम प्रीति था। शादीशुदा होते हुआ उनका अफेयर पाकिस्तानी मॉडल से चलने लग और 2012 में इम्तियाज अली की शादी टूट गई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lady-amitabh-bachchan-sridevi-to-sunny-deol-hema-malini-actress-neha-dhupia-these-heroines-become-pregnant-before-marriage-some-takes-divorce/1727425/">शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं ये 5 एक्ट्रेसेज, कोई रह गया कुंवारा तो किसी का हो गया तलाक</a> )
-
रोहित शेट्टी की शादी माया शेट्टी से साल 2005 में हुई थी। शादी रोहित की लाइफ में एक्ट्रेस प्राची देसाई की एंट्री हुई तो उनका पारिवारिक जीवन डिसटर्ब हो गया। प्राची और रोहित शेट्टी के अफेयर की खबरें दोनों के परिवार तक भी पहुंची। हालांकि रोहित ने वक्त रहते खुद को प्राची से अलग कर लिया।
-
फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपने बचपन की दोस्त अदिति से शादी की थी। विक्रम शादीशुदा होते हुए सुष्मिता सेन से मोहब्बत कर बैठे। सुष्मिता के लिए उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। हालांक बाद में सुष्मिता से भी उनका अलगाव हो गया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sushmita-sen-relationship-when-akshay-kumar-actress-accuse-bjp-leader-for-misbehave/1726544/">25 साल छोटी सुष्मिता सेन ने लगाया था गलत ढंग से छूने का आरोप, जानिए मिथुन संग कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )