-
आम धारणा ये है कि सास बहू का रिश्ता हमेशा तनाव भरा होता है। लेकिन तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इस धारणा को गलत साबित किया है। ये एक्ट्रेसेज अपनी सास को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती हैं। आइए जानें कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के उनकी सास के साथ कैसे हैं संबंध:
-
शिल्पा शेट्टी के दो बच्चे हैं। पहली बार मां बनने से पहले शिल्पा कई बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। उनके इस मुश्किल वक्त में उनकी सास रानी कुंद्रा हमेशा उनके साथ रहीं। हर बार शिल्पा की प्रेग्नेंसी के दौरान रानी कुंद्रा ने हर संभव तरीके से उनकी देखभाल की। शिल्पा अपनी सास को अपनी दूसरी मां बताती हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kapil-sharma-friend-bharti-singh-to-divyanka-tripathi-and-saumya-tandon-these-actresses-are-much-richer-and-popular-than-her-husbands/1757765/">द कपिल शर्मा शो की भारती सिंह से ‘भाबी जी’ सौम्या टंडन तक, कमाई और शोहरत में पतियों से कोसों आगे हैं ये एक्ट्रेसेज</a> )
-
काजोल भी अपनी सास वीना देवगन के काफी करीब हैं। जब काजोल शादी करके ससुराल आई थीं तर वह सास को आंटी कहा करती थीं। लेकिन जिस तरह से काजोल की प्रेग्नेंसी और दूसरे मुश्किल समय में वीना देवगन ने ख्याल रखा उसने उन्हें काजोल की मां बना दिया। अब काजोस सास को मां ही कहती हैं। दोनों अकसर साथ में आउटिंग करती नजर आ जाती हैं।
-
ऐश्वर्या राय भी अपनी सास जया बच्चन के बेहद करीब हैं। जया बच्चन कई बार सार्वजनिक तौर पर ये कह भी चुकी हैं कि ऐश्वर्या ठीक वैसी ही हैं जैसी बहू बच्चन परिवार चाहता था। ऐश्वर्या भी अपनी सास की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-actress-asha-parekh-to-sunny-deol-amitabh-bachchan-friend-sushita-sen-and-tabu-these-actresses-are-still-unmarried/1756687/">अधूरे प्यार के साथ आज तक कुंवारी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज, शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल</a> )
-
करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर बिल्कुल भी उन्हें अपने से अलग नहीं मानतीं बल्कि उन्हें बेटी की तरह ट्रीट करती हैं। करीना ने अपने इस रिश्ते को लेकर एक बार बताया था – जब मैं अपने परिवार के साथ होती हूं मुझे बेटी की तरह मान दिया जाता है। शर्मिला जी और मैं ट्रेडिशनल सास बहू की तरह नहीं हैं। हम दोनों एक दूसरे से साथ बेहद कंफर्टेबल रहते हैं।
-
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल से शादी की है। सोनाली की सास का नाम मधु बहल है। सोनाली और मधु के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। कुछ समय पहले सोनाली जब कैंसर से जूझ रही थीं तब मधु हमेशा उनके साथ ताकत बनकर खड़ी रहीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-daughter-twinkle-to-karishma-kapoor-mother-babit-these-actresses-left-acting-after-pregnancy-and-marriage-divorce/1747459/">प्रेंग्नेंसी ने करियर पर लगा दिया ब्रेक, इन 5 बड़ी एक्ट्रेसेज ने मां बनने के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग</a> )