-
टीवी सीरियल्स में हम पर्दे पर जिन किरदारों को देखते हैं , वो असल ज़िन्दगी में उनसे एकदम उलट ही होते हैं। रील लाइफ में भाई – बहन का किरदार निभाने वाले कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें ऑफस्क्रीन प्यार हो गया। कुछ का ये रिश्ता शादी तक गया तो कुछ ने बीच में ही ब्रेकअप कर लिया। आइए जानें कौन हैं वो सेलेब्स(Photos: Social Media)
-
अमन वर्मा और वंदना लालवानी – दोनों एक सीरियल के ही दौरान मिले और करीब आते गए। सीरियल “शपथ ”में दोनों ऑनस्क्रीन तो भाई – बहन थे लेकिन ऑफस्क्रीन एक दूसरे को डेट करने लगे। उनका ये प्यार आगे बढ़ता गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। अमन और वंदना ने 2016 में शादी की और अब दोनों हमेशा के लिए साथ हैं।
-
रोहन मेहरा और कांची सिंह – “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सीरियल में दोनों ने भाई – बहन का किरदार निभाया है। सीरियल के सेट पर ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। लेकिन लोगों को इसकी खबर तब हुई जब रोहन बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आए थे। दोनों ने अपने रिश्ते का इजहार मीडिया के सामने भी किया है। रोहन और कांची अभी रिलेशन में हैं।
-
शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी – दोनों ने सीरियल “एक वीर की अरदास – वीरा” में भाई – बहन का किरदार निभाया। सीरियल के दौरान ही दोनों एक – दूसरे के करीब आए और दोनों में प्यार हुआ । लेकिन ये रिश्ता अब टूट चुका हैं। कुछ समय पहले ये खबरें आई थी कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है।
-
चारु असोपा और नीरज मालवीय – दोनों में सीरियल “मेरे अंगने में” के दौरान नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ। ऑनस्क्रीन चारु और नीरज भाई – बहन का किरदार निभा रहे थें। दोनों की सगाई हो गई थी और वो शादी भी करने वाले थे। हालांकि उनका ये रिश्ता बाद ने टूट गया। चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी कर ली।
-
मयंक अरोड़ा और रिया शर्मा – “तू सूरज मैं सांझ पियाजी” सीरियल में दोनों भाई – बहन बने हुए थे। लेकिन काम करते – करते एक दूसरे को प्यार करने लगे। कई बार दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई। दोनों आज भी रिलेशन में हैं और बताया जाता है कि शादी भी कर सकते हैं।