-
आज देशभर में होली का जश्न मनाया जा रहा है वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक एकाउंट पर होली पर्व की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हर साल की तरह इस साल भी बच्चन परिवार ने होलिका दहन पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। अमिताभ बच्चन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ''होलिका जलाई जा चुकी है , तिलक लग गया है सब पे ; 'गुजिया' जो होली पे बनती है सब ने शगुन के तौर पे खा ली है; शुभकामनाएँ ।'' होलिका दहन के दौरान बहु ऐश्वर्या राय, अराध्या, नव्या नवेली और जया बच्चन साथ में रहे। हालांकि अभिषेक बच्चन यहां नहीं दिखे।
-
पूजा करने के बाद जया बच्चन ने अमिताभ को तिलक लगाया।
-
अमिताभ ने पोती अराध्या को तिलक लगाया और गुजिया खिलाई।
-
बच्चन खानदान की होली वाली गुजिया।
-
बच्चन परिवार द्वारा किए गए होलिका दहन की तस्वीर।
-
अमिताभ ने फैंस को दी होली की शुभकामनाएं