-
Bollywood Celebs Home Office: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने मुंबई में अपना आलीशान बंगला बनाया है। इनमें से कई ने बंगले के अंदर ही अपना ऑफिस भी बना रखा है। इन सेलेब्स के घर जितने भव्य हैं उतने ही खूबसूरत इन घरों में बने उनके ऑफिस भी हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
शाहरुख खान की पत्नी गौरी मशहूर इंटीरियर डिजायनर हैं। उन्होंने अपने बंगले मन्नत के अंदर ही अपना ऑफिस बनाया है। (Photo: Gauri Khan Twitter)
-
अपने ऑफिस में गौरी का काफी समय बीतता है। (Photo: Gauri Khan Twitter)
-
अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर जलसा के अंदर अपना ऑफिस बना रखा है। (Photo: Amitabh Bachchan Twitter)
-
आलिया भट्ट के घर के अंदर उनका ऑफिस काफी खूबसूरत है। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
आलिया इसी ऑफिस से अपने प्रोडक्शन हाउस का काम भी देखती हैं। (Photo: Alia Bhatt Instagram)
-
लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान ने भी मन्नत के अंदर बने अपने ऑफिस की झलक दिखाई थी। (Photo: Shahrukh Khan Instagram)
-
सुजैन खान ने बंगले में टेरिस से सटा हुआ अपना ऑफिस स्पेस बनाया है। (Photo: Sussane Khan Instagram)
-
ट्विंकल खन्ना का ऑफिस देखने में किसी खूबसूरत लाइब्रेरी की तरह लगता है। (Photo: Twinkle Khanna Instagram)
-
ट्विंकल खन्ना के ऑफिस के अंदर का नजारा। (Photo: Twinkle Khanna Instagram)