
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन हाल ही में बिजनेसमैन अभिजीत राजन की बेटी अनुषा राजन की शादी में अबु धाबी पहुंचे। इस शादी में दोनों बिलकुल रॉयल अंदाज में नजर आए। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन आपको इन तस्वीरों से नदारद मिलेंगी। असल में उस वक्त वह अपने गुजर चुके पिता कृष्णराज राय की देखभाल में व्यस्त थीं। तस्वीरें उस वक्त की हैं जब कृष्णराज राय जीवित थे। तस्वीरों में आपको अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। अब यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं। बता दें कि अभिजीत की बेटी अनुष्का अभिषेक के काफी करीब है और उसे भाई मानती है। तो आइए देखते हैं इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें। (Image source: Instagram) अभिषेक बच्चन आपको एक बग्घी में अनुष्का राजन के साथ जाते नजर आएंगे। अभिषेक दोशी जिनसे अनुष्का की शादी हो रही है "लड़की बारात" का इंतिजार कर रहे हैं। इस मौके का एक वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा- जब आप आपके पति को इंतिजार कराते हैं और आपके पास अपने तरह की पहली लड़की बारात होती है। (Image source: Instagram) अभिषेक बच्चन शादी के विशेष मौके पर ज्यादातर वक्त अपनी प्यारी बहना के साथ ही नजर आए। हालांकि शायद आप ऐश्वर्या राय और आराध्या को इस मौके पर मिस कर सकते हैं। (Image source: Instagram) अभिषेक बच्चन ने शादी को जमकर इंजॉय किया। वह उत्साह के इस मौके पर अनुष्का के भाई के साथ सैराट फिल्म के गाने झिंगत पर डांस करते भी नजर आए। (Image source: Instagram) अभिषेक बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ कौन तस्वीरें नहीं खिंचवाना चाहेगा। अभिषेक ने शादी में बाकी मेहमानों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। (Image source: Instagram) अभिषेक ने "दुल्हन के भाई" बनकर तस्वीरें खिंचवाईं। (Image source: Instagram) अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने इस विशेष मौके पर फोटोग्राफर्स को भी निराश नहीं किया। (Image source: Instagram)