नाम, इज्जत, धन-दौलत सारे एशो-आराम के सरताज अमिताभ बच्चन अपने सादगी के अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन पीपल की छांव का आनंद लेने गांव पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने एक ग्रामीण व्यक्ति की तरह अपनी लाइफ को पूरे हर्षोल्लास से जिया। यहां अमिताभ बच्चन किसी खास उद्देश से आए हैं या यूं भ्रमण करने के लिए आए हैं, इस बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हाल ही में बिग बी ने अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर इतना ही बताया है कि वह इन दिनों गांव के वातावरण का आनंद ले रहे हैं और यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने गांव की आवो-हवा में रहने का अनुभव साझा किया है। अमिताभ के इस सादगी भरे अंदाज को देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई कह रहा है कि..''वाह बच्चन साब आज आपकी कामयाबी शीर्ष पर है फिर भी आप को जमीनी स्तर से गहरा लगाव देखकर गांव का हर व्यक्ति गौरवान्वित महसूस कर रहा है।'' तो वहीं किसा ने बिग बी के लिए लिखा…''आप जैसे नेक दिल ही ये याद रख पाते है सर प्रणाम आपको''। (All Pics- Amitabh Bachchan instagram) तस्वीर पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा..''बड़े दिनों के बाद गांव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ'' इसके बाद उन्होंने यह तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा..''खटिया पर लेटने से पहले , और बैलगाड़ी पे जाने से पहले , bus में भ्रमण किया … तो हमारे हितैषी ने कविता लिख डाली: “बस के बाद बैलगाड़ी पर, खा खा कर हिचकोले।'' धूप में जाकर डाली खटिया, कुछ आराम तो हो ले।।” विशन लाल, ई एफ। -
खटिया पर आराम फरमाते अमिताभ बच्चन।
-
एक दिन पहले पोस्ट की बिग बी की इस तस्वीर से जाहिर होता है कि वह शायद किसी फिल्म या विज्ञापन की शूटिंग के लिए गांव में हैं।
-
बहरहाल जो भी है शहर के सारे एशो-आराम के बीच रहने वाले अमिताभ का यह देसी अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया।