-
Amit Shah Office: अमित शाह बीजेपी में नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता है। वह देश के गृहमंत्री भी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में उनका सरकारी आवास है। अपने बंगले पर ही वह लोगों से मिलते भी हैं। आइए देखें कैसा है अमित शाह के घर वाला ऑफिस:
-
अमित शाह के घर की बैठक में दीवार पर वीडी सांवरकर और जगदगुरु शंकराचार्य की फोटो लगी है।
-
समय-समय पर उनकी बैठक में बदलाव भी होता रहता है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-ndtv-senior-jounalist-ravish-kumar-visit-bjp-home-minister-amit-shah-home-see-what-they-talk/1671364/">जब अमित शाह के घर पहुंचे थे रवीश कुमार, जानिए कैसा था अंदर का नजारा और क्या हुई थी बात</a> )
-
अमित शाह ने अपने बैठक में भगवान हुनामन की एक मूर्ति रखी हुई है।
-
बैठक में जितने भी सोफे हैं उनमें से सिर्फ अमित शाह के बैठने वाले सोफे पर ही तौलिये रखे जाते हैं।
-
अमित शाह जिस सोफे पर बैठते हैं उसपर उनकी सुविधा के लिए छोटे-छोटे कुशन रखे होते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/revealed-the-food-habbits-of-pm-narendra-modi-rahul-gandhi-amit-shah-and-other-top-politicians/1446094/">अमित शाह पोहा तो राहुल गांधी मोमोज, जानिए किस फास्ट फूड के दीवाने हैं ये 7 बड़े राजनेता</a> )
-
अमित शाह की बैठक में आने वाले मेहमानों को अपने जूते-चप्पल बाहर ही निकालने पड़ते हैं।
-
घर में ही अमित शाह ने अपना एक ऑफिस भी बना रखा है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/congress-chief-sonia-gandhi-office-see-inside-photos-narendra-modi-contemparary-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-mom-10-janpath-office/1738076/">हरा सोफा, टेबल पर शंख और दीवार पर नेहरू की फोटो, अंदर से ऐसा है सोनिया गांधी का ऑफिस</a> )
-
अमित शाह के घरवाले ऑफिस में हरे रंग की कुर्सियां रखी हुई हैं और साथ ही दीवार पर टीवी भी लगे हैं।
-
कोरोना काल में अमित शाह अपने इसी ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों संग बैठकें करते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/yogi-adityanath-vs-narendra-modi-see-inside-photos-of-up-cm-office-after-his-rift-with-bjp-top-leaders/1738870/">दीवार पर नरेंद्र मोदी और टेबल पर हनुमान, देखें अंदर से कैसा है योगी आदित्यनाथ का सीएम ऑफिस</a> )
-
अमित शाह के आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। (Photos: Social media)
