-
भारतीय राजनीति में कई ऐसे बड़े नाम रहे हैं जिन्होंने आजीवन शादी नहीं की। मायावती से लेकर ममता बनर्जी जैसे नाम इसमें शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बीजेपी नेताओं में भी कई बड़े नाम हैं जिन्होंने गृहस्थ जीवन से खुद को दूर ही रखा। आइए डालें ऐसे ही कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:
देश के प्रधानमंत्री रह चुके दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी। -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संघ से लंबे समय तक जुड़े रहे। खट्टर भी अविवाहित हैं।
-
अनिल माधव दवे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री रह चुके हैं। 2017 में उनका निधन हो गया था। वह आजीवन अविवाहित ही रहे।
-
भारतीय जनता पार्टी के सबसे लंबे समय तक महासचिव रहने वाले संघ प्रचारक राम लाल ने भी कभी शादी नहीं की।
-
बीजेपी में जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे बीएल संतोष कर्नाटक के ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं। संघ के लिए दशकों से काम करने वाले बीएल संतोष ने कभी शादी नहीं की।
-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी अविवाहित हैं।