
Amir Khan Wife Kiran Rao Miscarriage: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने दो बार शादी रचाई है। पहली पत्नी रीना दत्ता (Amir Khan First Wife) से तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी। किरण राव और आमिर खान के एक बेटे हैं। बेटे का नाम दोनों ने आजाद रखा है। हालांकि किरण राव प्रेग्नेंसी के दौरान मिसकैरेज का शिकार भी हो चुकी हैं। -
साल 2005 में किरण राव औऱ आमिर खान ने शादी की थी। 2009 में किरण राव प्रेग्नेंट हुई थीं और यह कपल बहुत ख़ुश था।
-
हालांकि आमिर खान और किरण राव की ख़ुशियां थोड़े समय के लिए ही थीं, क्योंकि किरण का मिसकैरेज हो गया।
-
आमिर खान ने ख़ुद मिसकैरेज की बात शेयर करते हुए कहा था, ''किरण और मैंने हमारा बच्चा खो दिया। ये दो महीने हमारे लिए बहुत मुश्किल थे। हमें इस चोट से उबरने में समय लगेगा।''
-
हालांकि मिसकैरेज के बाद भी दोनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। कंसीव करने की बहुत सी नाकाम कोशिशों के बाद उन्होंने 2011 में आईवीएफ सेरोगेसी का सहारा लिया।
-
आईवीएफ तकनीक के जरिए उनके जीवन में बेटे आजाद का जन्म हुआ। (All Photos: Social Media)