-

शादी करना या फिर तलाक लेना किसी भी इंसान का बेहद निजी फैसला होता है। कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने शादी की और जब शादी रास नहीं आई तो तलाक ले अपने रास्ते जुदा कर लिये। वहीं कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने खुद को शादी से दूर रखा है। तो आइये डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेज पर एक नजर जिन्होंने टीवी पर बहू बन लोगों का दिल तो जीता लेकिन रियल लाइफ में कभी शादी नहीं की।
-
‘कहानी घर घर की’ में आदर्श पत्नी और बहू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना लेने वाली सांक्षी तवर भी अभी तक कुंवारी हैं। साक्षी की एक बेटी है जिसका नाम दित्या है। साक्षी ने इसे गोद लिया था।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आदर्श बहू बन सबका दिल जीतने वालीं हिना खान भी कुवारी ही हैं।
-
कुबूल है औऱ इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब तक कुंवारी हैं। हालांकि कई कलाकारों संग उनका नाम जुड़ा लेकिन उन्होंने अविवाहित रहना ही चुना।
-
राधिका मदान भी रियल लाइफ में सिंगल ही हैं। राधिका मदन ने टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में शक्ति अरोरा की पत्नी इशानी का किरदार निभाया था। राधिका को लोग ईशानी नाम से ही जानने लगे थे।
-
टीवी की आदर्श बहू के तौर पर जानी जाने वालीं श्रृती झा रियल लाइफ में कुंवारी ही हैं। फिलहाल तो किसी की पत्नी बनने का उनका मन नहीं है।
-
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय करने वालीं मौनी रॉय ने भी शादी नहीं की है।