-
Ameet Singh Vs Garima Singh BJP: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों के साथ नेताओं की आपसी रंजिश और प्रतिद्वंदिता भी चर्चा में आने लगी है। रानी अमीता सिंह और गरिमा सिंह भी दो ऐसे नाम हैं जो ना सिर्फ आपस में सौतन हैं बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी। अमीता अमेठी राजघराने की रानी हैं। आइए जानें अमीता सिंह से जुड़ी कुछ बातें:
-
अमीता सिंह अमेठी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी हैं। 2002 में बीजेपी के टिकट पर जीतीं तो 2007 में कांग्रेस के। (यह भी पढ़ें: किसी का हुआ मर्डर तो किसी का सड़क हादसे में उजड़ा सुहाग, पति की मौत के बाद राजनीति में उतरीं यूपी की ये नेत्रियां)
-
अमीता सिंह की शादी देश के मशहूर बैडमिंटन प्लेयर सैयद मोदी से हुई थी।1989 में सैयद मोदी का मर्डर हो गया।
-
मर्डर का आरोप लगा अमेठी राजघराने के राजकुमार और कांग्रेस के बड़े नेता संजय सिंह पर। हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए थे।(यह भी पढ़ें: यशोधरा राजे राजनीति में रहीं अजेय, तलाक के सालभर बाद पॉलिटिक्स में हुई थी एंट्री)
-
पति के मर्डर के बाद 1995 में अमीता ने संजय सिंह से ही शादी रचा ली। संजय सिंह पहले से शादीशुदा थे।(यह भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वालीं पूजा ने खत्म कर दिया था अतीक का करियर)
-
संजय सिंह की पहली शादी गरिमा सिंह से हुई थी। गरिमा सिंह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और मांडा के राजा रहे वी पी सिंह की भतीजी हैं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से 15 गुना ज्यादा अमीर हैं उनके बहनोई, तलाक के बाद कुंडा MLA की बहन से की है शादी)
-
2017 के विधानसभा चुनाव में अमीता सिंह अपनी सौतन गरिमा सिंह से चुनाव हार गई थीं। गरिमा बीजेपी के टिकट पर लड़ी थीं तो वहीं अमीता कांग्रेस के। (यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप उन्हीं से रचाई है शादी, चर्चित राजघराने की बहू हैं BJP की अमीता सिंह )
-
अब अमीता सिंह भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। अब देखना रोचक होगा कि इस सीट से गरिमा सिंह और अमीता सिंह में से किसे बीजेपी का टिकट मिलता है।(यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने मायावती के ये पूर्व सांसद, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
-
Photos: Ameeta Singh Facebook and Social Media