-

कहो न प्यार है, गदरः एक प्रेम कथा फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही अब फिल्मों में सक्रिय न हों लेकिन लाइमलाइट में वह हमेशा शुमार रहती हैं। वह अपने फैंस को रिझाना बखूबी जानती हैं और यही वजह है कि वह आए दिन ही कुछ ऐसे पोस्ट शेयर करती हैं जिससे हर किसी नजरें उन पर ठहरी रहें। हाल ही में अमीषा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद बोल्ड दिख रही हैं लेकिन इस तस्वीरों पर उन्होंने प्राइवेसी लगाई हुई है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि वह आलचकों के निशाने पर न आएं और ट्रोल से बच सकें। प्राइवेसी के बाद यूजर इन तस्वीरों को देखकर लाइक तो कर सकते हैं लेकिन कमेंट या कॉम्प्लीमेंट नहीं दे सकते। फिल्मों से गायब होने के वाबजूद भी उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आई है। अब भी अमीषा उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं जितनी कि अपनी फिल्मों में नजर आती थीं। अक्सर वह अपने फोटोशूट के चलते इंटरनेट पर छाई रहती हैं। देखिए अमीषा की हॉट तस्वीरें।
-
कुछ दिन पहले ही अमीषा ने ब्लैक बिकनी में ये तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अपना टैटू फ्लॉन्ट करते दिखी थीं।
-
तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट रहने वाली अमीषा एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक सक्सेजफुल बिजनेस वुमन भी हैं।
बॉलीवुड में अपने 8 साल के करियर में अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' से लेकर 'गदर- एक प्रेम कथा', 'हमराज' 'क्या यही प्यार है', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', जैसी फिल्मों में काम किया है। -
बॉलीवुड में जब अमीषा को फिल्में मिलनी बंद हो गईं तो उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई।
-
अमीषा पटेल ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है। आजकल वह अपने ही प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट की शूटिंग करती हैं।
-
38 साल की अमीषा अब भी सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं।
-
अमीषा पटेल के पास 30 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है।