-

Amber Heard: एंबर हर्ड इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल अपने एक्स एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) सीईओ बनने के बाद एंबर ने अपना ट्विटर अकाउंट (Amber Heard Twitter) डिएक्टिवेट कर दिया है। एंबर हर्ड हॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस हैं। उनकी शादी एक्टर जॉनी डेप (Johny Depp) से हुई थी लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोनों का तलाक (Amber Heard Divorce) हो गया था। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
एंबर हर्ड के लाखों फैंस हैं। एंबर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
एंबर हर्ड के सोशल मीडिया पर नजर डालने से पता चलता है कि ब्लैक उनका फेवरेट कलर है। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
एंबर की ज्यादातर तस्वीरें ब्लैक ड्रेस में हैं। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
ब्लैक ड्रेस में एंबर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
बता दें कि एंबर हर्ड टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
हाल ही में एंबर ने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं उन्होंने ट्विटर मस्क के हाथों में जाने के कारण तो नहीं किया है। (Photo: Amber Heard Instagram)