-
शुक्रवार को मुंबई में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फर्जी का ट्रेलर लॉन्च हुआ। (Photo: Varinder Chawla)
-
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज फर्जी का निर्माण राज और डीक ने किया है। (Photo: Varinder Chawla)
-
ट्रेलर लॉन्च के लिए शाहिद स्टेज पर बाइक पे पहुंचे। (Photo: Varinder Chawla)
-
शाहिद ने कहा था कि फर्जी हमेशा से उनके दिल के बहुत करीब है। इस सीरीज के साथ वह अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।राज और डीके के साथ ही विजय सेतुपति, अमोल पालेकर और केके मेनन जैसे मंझे हुए एक्टर्स के साथ काम करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा है। (Photo: Varinder Chawla)
-
सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा – सब फर्जी है..पर ये ट्रेलर असली है।(Photo: Varinder Chawla)
-
फर्जी के ट्रेलर लॉन्च पर विजय सेतुपति भी पहुंचे थे। (Photo: Varinder Chawla)
-
इस वेब सीरीज में राशि खन्ना भी हैं। (Photo: Varinder Chawla)
-
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अमोल पालेकर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Photo: Varinder Chawla)
-
इस सीरीज में के के मेनन, रेजिना कैसंड्रा, ज़किर हुसैन, भुवान अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुबरा सैत भी हैं।(Photo: Varinder Chawla)
-
फर्जी को 10 फरवरी से अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। (Photo: Varinder Chawla)
