-
Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने 59 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से सगाई कर ली है। साल 2019 में उन्होंने लॉरेन सांचेज के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
दोनों एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं। लगभग 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सगाई की है। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
बात करें 53 साल की लॉरेन सांचेज की तो वह ब्रॉडकॉस्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं और अब समाज सेवी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
‘द लॉन्गेस्ट यार्ड’, ‘द डे ऑफ्टर टुमॉरो’, ‘फाइट क्लब’ और ‘टेड 2’ जैसी फिल्मों में लॉरेन सांचेज ने एक्टिंग की है। इसके अलावा वो एक हेलिकॉप्टर पायलट होने के साथ-साथ ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
बता दें, बेजोस और सांचेज दोनों ही तलाकशुदा हैं। साल 2019 में बेजोस ने अपनी पहली पत्नी मैकेंजी बेजोस को शादी के 25 साल बाद तलाक दे दिया था। उनके चार बच्चे हैं। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
वहीं, दूसरी तरफ लॉरेन सांचेज की शादी पहले हॉलीवुड के पावरफुल एजेंट पैट्रिक व्हाइटलेस से हुई थी। उनका यह रिश्ता 13 सालों तक चला था। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
तलाक के बाद से ही दोनों को कई जगह पर स्पॉट किया जाता था। हाल ही में दोनों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड एंट्री की थी। जिसके बाद दोनों ने मीडिया में बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
-
लॉरेन सांचेज ने नवंबर 2022 में कहा था कि वह बेजोस के नक्शेकदम पर चलने और अंतरिक्ष में जाने की योजना बना रही हैं। इन दिनों लॉरेन बेजोस अर्थ फंड के वाइस प्रेसिंडेंट के रूप में कार्य कर रही हैं। (Source: @laurenwsanchez/instagram)
(यह भी पढ़ें: क्या सच में 170 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक? जानिए इस सवाल का मनोज बाजपेयी ने क्या दिया जवाब)
