-
Amar Singh Wife: अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके जीवन से जुड़ी बातें अब भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अमर सिंह हमेशा अपनी लाइफस्टाइल और दोस्ती के लिए चर्चित रहे। हालांकि अमर सिंह ने अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर ही रखा। आइए जानें अमर सिंह की पत्नी और उनके परिवार से जुड़ी कुछ बातें:
-
अमर सिंह ने साल 1987 में 31 साल की उम्र में शादी रचाई थी। उनकी पत्नी का नाम पंकजा सिंह है।
-
पंकजा से अमर सिंह की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। पंकजा सिंह राजपरिवार से संबंध रखती हैं।
-
अमर सिंह के पास जब पंकजा के लिए रिश्ता आया तो उन्होंने उनसे मिलने की ख्वाहिश जताई। दोनों मिले औऱ पहली मुलाकात में ही अमर सिंह ने उने कह दिया कि वह एक अच्छे पति नहीं बन पाएंगे।
-
अमर सिंह ने पंकजा से मिलकर साफ-साफ कह दिया कि मेरे पास कोई राजप्रसाद नहीं है और मैं घर से निकाला हुआ व्यक्ति हूं। मेरे जीवन में काफी अनिश्चितता है। मैं एक अच्छा पति साबित नहीं हो पाऊंगा। मैं आपको अंधेरे में नहीं रखना चाहता।
-
पंकजा ने कहा कि मैं ये सबकुछ जानकर औऱ समझकर इसलिए रिश्ते के लिए तैयार हूं कि जहां हमारी जाति में लोग अतीत के गौरव में रहते हैं और गलत ऐब रखते हैं वो सब आपमें नहीं है। आपके अंदर काम करने की एक ललक है जिसके कारण मैं आपसे शादी करने को तैयार हूं।
-
अमर सिंह पंकजा की बातें सुन शादी के लिए तैयार हो गए लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगर शादी के बाद आपने मुझसे कभी कहा कि आपके पास हमारे लिए समय नहीं है या फिर आप हमारे साथ ज्यादा नहीं रहते तो तो उस दिन मैं आपको आज की बात ये दिलऊंगा।
-
इस बातचीत के कुछ समय बाद साल 1987 में अमर सिंह और पंकजा का ब्याह हो गया। शादी के 14 साल बाद अमर सिंह की जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। (Photos: Indian Express And Social media)