-
Amar Singh,Shahrukh Khan dispute: अमर सिंह की दोस्ती बॉलीवुड में सभी बड़े कलाकारों से थी। अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, जयाप्रदा जैसे कई बड़े स्टार के साथ अमर सिंह के दोस्ताना संबंध थे। हालांकि, उनकी दोस्ती का अंत कई स्टार के साथ बहुत खराब रहा था। एक समय शाहरुख खान के साथ भी उनका विवाद काफी चर्चा में था। स्टेज शो के दौरान एक बार शाहरुख खान के मुंह से अमर सिंह के लिए ऐसी बात निकल गई थी, जिससे अमर सिंह के फैंस नाराज हो कर उनके घर पर हमला बोल दिए थे। क्या था ये मामला, आइए आपको बताएं।(Photo: Social Media/iamsrk/Instagram)
-
शाहरुख खान ने एक अवार्ड फंक्शन में मजाकिया अंदाज में अमर सिंह को बोल दिया था कि, उन्हें उनकी आंखों में ‘दरिंदगी’ नजर आती है। शाहरुख ने टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में बताया था कि ये बात महज एक मिमिक्री थी, लेकिन इसे बहुत सीरियस तरीके से ले लिया गया। शो के वक्त स्टेज पर एक लड़की बिकनी में थी और इसी बात पर उन्होंने ये मजाक किया था। (Photo: Social Media)
-
यह मामला 2007 का था। शाहरुख ने बताया कि उस वक्त अमर सिंह ने भी इसे मजाक में ही लिया था, लेकिन बाद में पता नहीं उन्हें क्यों बुरा लगा। ये मजाक अमर सिंह के फैंस को इतना बुरा लगा था कि वे शाहरुख के घर जमा हो गए थे और पत्थरबाजी करने लगे थे। (Photo: Social Media)
-
घर पर हुए हमले से उस समय शाहरुख बेहद नाराज हुए थे। उनका कहना था कि इस बात से ज्यादा नाराज हुए थे क्योंकि उनके बच्चे उस वक्त घर में अकेले थे और वे डर गए थे। (Photo: iamsrk/Instagram)
-
शाहरुख ने उस हमले के बाद कहा था कि, ‘अगर तुम मुझसे कहो कि तुम मुझे हानि पहुंचाने। मैं वाकई डरता हूं क्योंकि मेरे बाद मेरे बच्चों का क्या होगा? लेकिन तुम मेरे बच्चों को धमकाओगे तो मैं अपने बारे में नहीं सोचूंगा।’ (Photo: iamsrk/Instagram)
-
हालांकि बाद में अमर सिंह और शाहरुख खान के बीच ये मामला शांत हो गया था और उनका पैचअप भी हो गया था। (Photo: Social Media)