-
Amar Singh Mani Shankar Aiyer Controversy: अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। 1 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया था। हालांकि निधन के बाद भी अमर सिंह से जुड़े कई किस्से चर्चा में हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब अमर सिंह ने शराब के नशे में धुत्त तत्कालीन कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर की पिटाई कर दी थी। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
पूरा मामला साल 2000 का है। एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में अमर सिंह औऱ मणिशंकर अय्यर दोनों मौजूद थे। उसी पार्टी में दोनों के बीच भयंकर कहासुनी हो गई थी।
-
समाजवादी पार्टी द्वारा सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने को लेकर उठाए सवाल से नाराज मणिशंकर अय्यर उस पार्टी में अमर सिंह के पास पहुंचे औऱ उन्हें अवसरवादी और नस्लवादी बताने लगे।
-
अमर सिंह ने उन्हें कहा कि मैं तो पहले भी मुलायम के साथ था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। अवसरवादी तो तुम हो। पहले कांग्रेस के साथ थे। फिर ममता बनर्जी के साथ हो गए। फिर फायदे के लिए वापस कांग्रेस में आ गए।
-
दोनों के बीच बहस बढ़ती गई। अय्यर ने अमर सिंह पर निजी हमला करते हुए उन्हें उद्योगपतियों का दलाल करार दे दिआ। मणिशंकर अय्यर ने अमर सिंह से ये तक कह दिया कि तुम अंबानी के कुत्ते हो।
-
अमर सिंह हंसे और जवाब देते हुए कहा कि चलो मैं मान लेता हूं कि अंबानी के मामले में तुम वर्जिन हो। तुम्हारी पार्टी ने तो जैसे अंबानी से कभी एक पैसा नहीं लिया। उद्योगपतियों से जितने रिश्ते कांग्रेस के रहे हैं, उतने किसी के नहीं रहे।
-
अमर ने आगे कहा कि ये तुम नहीं बोल रहे हो। तुम्हारा नशा बोल रहा है। इस पर मणि ने पलटवार करते हुए कहा- ये मेरा दिल और दिमाग बोल रहा है। इसपर अमर सिंह ने कह दिया – मोटे मणि शंकर, शराब के नशे में धुत तेरा सारा शरीर डोल रहा है।
-
यहां से बात बिगड़ती चली गई और एक वक्त ऐसा आया जब अमर सिंह ने मणिशंकर अय्यर का गला पकड़ा औऱ उन्हें पटक दिया।
-
अमर सिंह ने ये बातें इस वाकये के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में बताई थीं।
-
All Photos: PTI and Indian Express Archive
