-

Amar Singh Jaya Prada Relationship: अमर सिंह और जया प्रदा काफी करीब रहे थे। राजनीतिक गलियारे में हमेशा दोनों की चर्चा होती थी। अमर सिंह और जया प्रदा दोनों ने ही एक दूसरे के बुरे वक्त में पूरी तरह से साथ निभाया है। एक बार तो जया प्रदा अमर सिंह के लिए फूट-फूट कर रोई थीं। ये बात खुद अमर सिंह ने कबूल की थी।
-
अमर सिंह और जया प्रदा की मुलाकात नब्बे के दशक के अंतिम सालों में हुई थी। अमर सिंह जया प्रदा को जानते तो थे लेकिन उनसे पहली मुलाकात टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू ने करवाई थी। जया प्रदा तब टीडीपी से राज्यसभा एमपी हुआ करती थीं।
-
उस मुलाकात के बाद अमिताभ बच्चन के जरिए भी अमर सिंह कई बार जया प्रदा से मिले। मुलाकातों के सिलसिले बढ़े तो जया प्रदा पर अमर सिंह का इतना प्रभाव पड़ा कि उन्होंने टीडीपी छोड़ समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली।
-
अमर सिंह ने जया प्रदा को समाजवादी पार्टी से लोकसभा औऱ राज्यसभा दोनों जगह पहुंचाया। सपा से निकाले जाने के बाद भी अमर सिंह ने जया का साथ कभी नहीं छोड़ा।
-
अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था- साल 2011 में मुझे वर्ष 2008 के विश्वास प्रस्ताव के दौरान कैश फ़ॉर वोट मामले में आरोपी बनाया गया था। मुझे तिहाड़ जेल जाना पड़ा था। जेल में रहने से मेरी सेहत भी खराब हुई थी। उस समय मेरा साथ उन सभी रसूखदार लोगों ने छोड़ दिया था जिन्होंने मेरी सहायता से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ी थीं।
-
अमर सिंह के मुताबिक उस बुरे वक्त में अगर कोई उनके साथ खड़ा रहा तो वह सिर्फ जया प्रदा थीं। वह अकसर जेल में उनसे मिलने आया करती थीं।
-
अमर सिंह ने बताया था कि एक बार तो जया प्रदा जेल में उनकी हालत देख फूट-फूट कर रोने लगी थीं।
-
बता दें कि अमर सिंह जया प्रदा को अपनी छाया बताते हुए कहते थे कि मैं उनके साथ यत्र तत्र सर्वत्र हूं।
-
जया प्रदा भी अमर सिंह को अपना गॉड फादर बताती थीं।
-
Photos: Indian Express Archives and Social Media