-
Amar Singh Jaya Prada Relationship: जया प्रदा और अमर सिंह की दोस्ती काफी पुरानी है। जया प्रदा पहले तेलुगू देशम पार्टी में थीं। उन्हें अमर सिंह ही समाजवादी पार्टी में लेकर आए। जब अमर सिंह को 2010 में सपा से निकाला गया तो जया प्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी थी। अब अमर सिंह तो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से आज भी चर्चा में हैें।
-
साल 2019 में जया प्रदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सपा में रहते हुए जब वह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं तब पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार भी उनकी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।
-
बकौल जया मुसीबत के वक्त सिर्फ अमर सिंह ही उनके साथ खड़े रहे और दूसरों से लड़ते रहे।
-
जया प्रदा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब वह रामपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं तब उनके और अमर सिंह की फर्जी अश्लील तस्वीरें वायरल की जा रही थीं।
-
जया प्रदा के मुताबिक आजम खान ने उन पर एसिड अटैक करवाने की भी कोशिश की थी। जया ने उन दिनों की बात करते हुए कहा था कि वह ऐसा वक्त था जब मेरे मन में कई बार खयाल आया कि मैं अपनी जान दे दूं। लेकिन अमर सिंह ने मुझे काफी सहारा दिया।
-
तब अमर सिंह विदेश में अपनी किडनी का डायलिसिस कराने गए थे। वहां सो लौटकर उन्होंने जया प्रदा के लिए रामुपर में मोर्चा संभाला और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे।
-
इस वाकये को बताते हुए जया प्रदा ने कहा था कि आप इससे समझ सकते हैं कि अमर सिंह मेरे लिए क्या हैं।
-
Photos: PTI And Indian Express