-
Amar Singh Dimple Kapadia: अमर सिंह बॉलीवुड कलाकारों से अपनी दोस्ती के लिए चर्चित थे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से संजय दत्त (Sanjay Dutt) तक उनके खास दोस्तों में शुमार हुआ करते थे। अमर सिंह किसी जमाने में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पत्नी डिंपल कपाड़िया के बहुत बड़े फैन थे। आगे चलकर डिंपल अमर सिंह की दोस्त बनीं औऱ ये दोस्ती भी खूब चली:
-
अमर सिंह और डिंपल कपाड़िया साल 2000 में अमिताभ बच्चन के लिए रखी गई एक पार्टी में मिले। वहां पहली बार दोनों का बातचीत हुई, दोनों ने साथ डांस किया और फिर काफी अच्छे दोस्त बन गए।
अमर सिंह ने डिंपल कपाड़िया से कहा कि मैं आपसे एक बात कहूंगा तो आप भी हंसेंगी। तब अमर सिंह ने उनसे बताया कि वह उनके इतने बड़े फैन रहे हैं कि उनकी फिल्म बॉबी दिन में चार-पांच बार देख लिया करते थे। -
अमर सिंह ने डिंपल से अपना हाल बयां करते हुए कहा था कि एक वक्त था जब दिन में आपको 4-5 मर्तबा ना देख लूं तो चैन नहीं आता था।
-
अमर सिंह ने डिंपल कपाड़िया के साथ मलयालम भाषा की एक फिल्म भी की है। इस फिल्म में वह एक म्युजिक टीचर बने थे।
-
डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल अक्षय कुमार से शादी करना चाहती थीं। लेकिन डिंपल इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थीं।
-
अमर सिंह भी ट्विंकल को अपनी बेटी की तरह मानते थे। जब उन्हें ये बात पता चली तो उन्होंने अक्षय कुमार से मिलने की इच्छा जाहिर की।
-
एक टीवी इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया था – जब मैं अक्षय कुमार से मिला तो बहुत सहज और नॉर्मल क्लास का व्यक्ति लगा। और अपने रूट से बहुत प्रेम करने वाला लगा। बड़े चाव से बैंकॉक के रेस्टॉरेंट की बातें शेयर की। और किस तरह से श्रीदेवी की तस्वीर वहां लगाए रहते थे। ये तमन्ना रखते थे कि कभी श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिले। और मौका मिल भी गया लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई वो अलग बात है।
-
अमर सिंह को पहली मुलाकात में ही अक्षय भा गए। उन्होंने अक्षय कुमार को अपनी तरफ से ओके कर दिया और फिर इस रिश्ते के लिए डिंपल कपाड़िया को भी राजी कर लिया।
-
आखिरकार साल 2001 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी हुई। इस शादी में अमर सिंह ने घर के किसी सदस्य की तरह ही जिम्मेदारियां संभाली थीं।
-
अमर सिंह और डिंपल कपाड़िया।
-
Photos: Indian Express Archives And Social media