-
Amar Singh Amitabh Bachchan Rift: अमर सिंह कई बड़े नामों संग अपनी घनिष्ठता के लिए चर्चित थे। हिलेरी क्लिंटन से लेकर लक्ष्मी मित्तल जैसे नाम उनके दोस्तों की लिस्ट में शुमार थे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी इतनी नजदीकी थी कि वह उन्हें अपना बड़ा भाई कहते थे। हालांकि अमिताभ (Big B) के साथ उनके रिश्ते आगे चलकर खत्म हो गए। अमर सिंह ने बताया था कि कहां से उनके और अमिताभ के रिश्तों में दरार पड़नी शुरू हो गई थी:
-
90 के दशक में अमर सिंह और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के संपर्क में आए थे। उन दिनों अमिताभ आर्थिक संकट झेल रहे थे। अमर सिंह ने उन्हें पैसों की मदद की थी।
-
अमिताभ को आर्थिक संकट से उबारने के बाद अमर सिंह करीब हर जगह बच्चन परिवार के साथ नजर आने लगे। बच्चन परिवार के निजी कार्यक्रमों की अगुवाई भी अमर सिंह ही करते नजर आते।
-
समय बीता तो दोस्ती परवान चढ़ी औऱ एक वक्त ऐसा आया जब बच्चन परिवार से अमर सिंह ने रिश्ते खत्म कर लिये। कहा गया कि जया बच्चन के कारण दोनों के संबंध खराब हुए। हालांकि अमर सिंह ने बताया था कि जया बच्चन वाले प्रकरण से पहले से ही उनके रिश्ते खराब होने शुरू हो गए थे।
-
बकौल अमर सिंह अमिताभ बच्चन का रवैया उनके लिए अचानक से बदलने लगा था। एक टीवी इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया था कि कहां से संबंधों में दरार आनी शुरू हो गई थी।
-
अमर सिंह ने बताया था कि वह जब भी मुंबई जाते एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन की कार उन्हें रिसीव करने के लिए मौजूद रहती। मुंबई में अमर सिंह अमिताभ की कार से ही हर जगह जाया करते।
-
बकौल अमर सिंह उन्हें किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से पूना जाना था। वह लखनऊ से मुंबई पहुंचे तो देखा एय़रपोर्ट पर अमिताभ की कार नदारद है।
-
अमर सिंह के मुताबिक अमिताभ ने फैसला कर लिया था कि अब वह उन्हें अपनी कार नहीं दिया करेंगे। जब अमिताभ की तरफ से कार के लिए इनकार मिली तो अमर सिंह ने प्राइवेट जेट का इंतजाम किया और पहले से तय कार्यक्रम में पहुंच पाए।
-
अमर सिंह ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उसी दिन से दोनों के रिश्ते दरकने शुरू हो गए। बकौल अमर सिंह अमिताभ ने ही तय किया था कि अब उन्हें उनसे रिश्ते नहीं रखने हैं।
-
बच्चन परिवार के किसी कार्यक्रम में अमर सिंह।
-
All Photos: Indian Express Archives and Social Media