-
Amitabh Bachchan Amar Singh: अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती किसी समय जग जाहिर थी, लेकिन अचानक से इस दोस्ती में दरार आ आई और रिश्तों को सार्वजनिक मंच पर बिखरते देखा गया था। 1 अगस्त 2020 को अमर सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन जाने से पहले हॉस्पिटल से एक वीडियो जारी कर उन्होंने अमिताभ के लिए बोले गए कटु वचनों के लिए मॉफी भी मांग ली थी। हालांकि, एक समय अमर सिंह ने अमिताभ से अलग होने के बाद अमिताभ को लेकर मीडिया में अपनी काफी भड़ास निकाली थी।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की मदद उस समय की थी जब उनकी कंपनी ‘एबीसीएल’ पूरी तरह से डूब गई थी और वे कर्ज के बोझ से दबे थे।
-
साल 2016 में अमर सिंह ने “द संडे एक्सप्रेस” को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी दोस्ती पर बात की थी। उस वक्त उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि, एक समय अमिताभ ने खुद ये स्वीकारा था कि, ”अगर अमर सिंह शुरुआती दौर में साथ ना होते तो मैं कहीं पर टैक्सी चला रहा होता।”
-
अमर सिंह ने अमिताभ से मिले भावनात्मक कष्ट पर बात करते हुए कहा था कि वह साथ न रहने वालों को भूल जाते हैं, क्योंकि बीता समय वापस नहीं आता है।
-
उन्होंने कहा था कि, बच्चन परिवार को उन्होंने 20 साल दिए थे। उनके मुश्किल समय में उनका साथ दिया था और उनके घर की नीलामी और डूबते जहाज को उन्होंने ही किनारे लगाया था।
-
हालांकि, अपने मौत से कुछ वक्त पहले जब वह सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे तो उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि ,10 साल बीत चुके हैं लेकिन अमिताभ जी की निरंतरता में कोई कमी आज भी नहीं आई है।
-
अमर सिंह ने कहा था कि, जन्मदिन जैसा शुभ अवसर हो या पिताजी की बरसी अमिताभ जी ने पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया है। ऐसे में इंटरव्यू में अमिताभ के लिए बोले गए अपने अधिक उग्र स्वभाव के लिए वह शर्मिंदा हैं।
-
Photos: Indian Express Archives
