
Amar Singh Akshay kumar Amitabh Bachchan: अमर सिंह अमिताभ बच्चन संग अपनी नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में रहा करते थे। अमिताभ (Amitabh Bachchan) को अमर अपना बड़ा भाई कहते थे। जया बच्चन (Jaya Bachchan) को भी राजनीति में लाने वाले अमर सिंह ही थे। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब बच्चन परिवार संग अमर सिंह (Amar Singh) के रिश्तों में दरार पड़ गई। जब रिश्ते टूटे तो अमर सिंह ने बच्चन परिवार को लेकर कई खुलासे किये: -
अमर सिंह कई टीवी इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि जब वह मुंबई जाया करते थे तब वह होटल में नहीं रुकते थे। अमिताभ के बंगले में हमेशा अमर सिंह के लिए एक कमरा रिजर्व रहता था। अमर सिंह वहीं रहा करते थे।
-
अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन ने कई मौकों पर उन्हें निराश किय़ा लेकिन फिर भी वह इस रिश्ते को निभाए चले आ रहे थे।
-
अमर सिंह ने बताया था कि एक बार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को उनसे कुछ काम था। जब दोनों को पता चला कि अमर सिंह मुंबई में ही अमिताभ के घर पर हैं, तो दोनों ने उनसे मिलने का तय किया।
-
अमर सिंह ने अक्षय औऱ ट्विंकल को अमिताभ के घर पर ही बुला लिया। लेकिन जब दोनों अमिताभ के बंगले पर अमर सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्हें अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं मिली।
-
इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया था कि जब अमिताभ ने अक्षय औऱ ट्विंकल को अपने घर में एंट्री नहीं दी तो वह दोनों को लेकर बंगले के पास में ही एक होटल में ले गए औऱ वहां उनसे बातचीत की।
-
बकौल अमर सिंह अमिताभ का वह व्यवहार उन्हें बहुत बुरा लगा था। बावजूद इसके उन्होंने इस बाबत कभी अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
-
Photos: Indian Express Archives and Social Media