-
ईशा अंबानी की शादी के दिन कपिल शर्मा और रोडीज के को फाउंडर रघु राम की शादी हुई। इनके अलावा तीन सेलेब्स की गुपचुप शादिया हुईं और इसी बीच एक स्टार किड भी शादी के बंधंन में बंधी। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक की बेटी सायशा की शादी के बारे में। बता दें 12 दिसंबर के दिन ही अलका की बेटी सायशा भी शादी हुई है। सायशा की शादी में न तो स्टार्स का मेला देखने को मिला और न ही कोई सिंगर यहां पहुंचा। (All Pics- Instagram)
-
शादी के दौरान सायशा ने डार्क रेड कलर का लहंगा पहना और अमित ने व्हाउट कलर की शेरवानी।
-
सायशा के प्री-वेडिंग फंक्शन मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी 10-11 दिसंबर को हुए।
सायशा ने पिछले साल 25 दिसंबर को अमित से सगाई की थी। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे और दोनों ने सात फेरे लिए। सायशा ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है। मां के बॉलीवुड में होने के वाबजूद भी सायशा ने यहां आना बेहतर नहीं समझा। उन्हें बिजनेस करना ज्यादा राज आया। हालांकि उन्होंने मां अलका से सिंगिंग की ट्रेनिंग ली लेकिन उन्होंने अपना करिअर इसे नहीं बिजनेस को बनाया। -
सायशा ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है। मां के बॉलीवुड में होने के वाबजूद भी सायशा ने यहां आना बेहतर नहीं समझा। उन्हें बिजनेस करना ज्यादा राज आया। हालांकि उन्होंने मां अलका से सिंगिंग की ट्रेनिंग ली लेकिन उन्होंने अपना करिअर इसे नहीं बिजनेस को बनाया।
अलका याग्निक और शिलांग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर ने 1989 में शादी की थी। अलका पिछले 26 साल से हसबैंड नीरज से अलग रह रही हैं और अब तक वह सिंगल मदर होकर सायशा का पालन पोषण करती रहीं। अलका और उनके हसबैंड ने कोई तलाक नहीं लिया है लेकिन दोनों अपने बिजी शेड्युल के चलते अलग रहते हैं। -
28 साल की सायशा अंधेरी स्थित रेस्त्रां Boveda Bristro की को-ऑनर हैं। वे इस रेस्त्रां को अपने दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स के साथ चलाती हैं।
-
सायशा की शादी नें अलका के भाई ने पूरी जिम्मेदारी संभाली।