आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट ने हिजाब पहना हुआ है। लिहाजा, जब से उनके फैन्स ने क्यूट आलिया की ये तस्वीरें देखीं, तभी से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें रविवार की शूटिंग की हैं, जिनमें आलिया रेलवे स्टेशन पर बैठी नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। आगे की स्लाइड में जानिए आखिरकार आलिया भट्ट ने क्यों पहना हिजाब। (All PHOTOS- Instagram) आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनका लुक अब तक की गई फिल्मों से अलग है। (All PHOTOS- Instagram) आलिया की ये तस्वीरें मुंबई के गोरेगांव रेलवे स्टेशन की हैं, जिनमें वह बेहद मासूम लग रही हैं। (All PHOTOS- Instagram) 'गली बॉय' में आलिया पहली बार रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। (All PHOTOS- Instagram) यह फिल्म रैपर विवियन फर्नांडीस और नावेद शेख आका के जीवन पर आधारित है। (All PHOTOS- Instagram) तस्वीरों में आलिया सूट और सलवार के साथ हिजाब पहने दिख रही हैं। (All PHOTOS- Instagram) -
'गली बॉय' में रणवीर का लुक कुछ ऐसा है।
-
स्टेशन पर बैठीं आलिया।
