-
2 नवंबर को बर्थडे पार्टी के बाद ही शाहरुख ने अपने घर पर फिर से एक शानदार पार्टी होस्ट की। शाहरुख की यह पार्टी सितारों के नाम रही। इस दौरान करण जौहर, काजोल, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, जैकलीन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, मल्लिका अरोड़ा, वरुण धवन जैसी तमाम हस्तियां नजर आईं। हालांकि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में कहीं नजर नहीं आए। किंग की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें तमाम स्टार्स सहित शाहरुख का पूरा परिवार दिख रहा है लेकिन आर्यन कहीं नहीं दिखे। (All pics- instagram)
-
बता दें कि शाहरुख हर साल अपने दोस्तों के नाम प्री दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। इस खास पार्टी में गौरी खान और उनती बेटी सुहाना खान बेहद स्टनिंग नजर आईं। वहीं नन्हें अबराम कुर्ता पजामा में काफी क्यूट दिखे।
-
प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में किंग खान ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी और डिजाइनर लहंगे में उनकी पत्नी गौरी खान दिखीं।
-
पार्टी में कैटरीना और आलिया पर सबकी नजरें टिकीं रही। लाइट मेकअप में दोनों ही एक्ट्रेस बेदह खूबसूरत दिखीं।
-
पार्टी में कैटरानी और आलिया ने एक दूसरे के साथ चिल किया।
-
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पार्टी में लाइट कलर की ड्रेस पहनी। वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर पारंपरिक कुर्ता पजामा में दिखे।
-
पार्टी में किंग के जिग्री दोस्त सलमान खान और प्रीति जिंटा भी पहुंची। हमेशा की तरह प्रीति इस पार्टी में भी रेड कलर की ड्रेस में दिखीं, जो कि उनका फेवरेट कलर है।
-
सलमान खान के अलावा उनके जीजा आर्यन शर्मा और बहन अर्पिता खान भी किंग के घर इस पार्टी में शामिल हुईं।
-
अपने पति एक्टर आयुष शर्मा के साथ अर्पिता।
फिल्म केदारनाथ के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर सारा अली खान अपनी दोस्त सुहाना को चियर करने पहुंची। -
पति के साथ विद्या बालन भी यहां पहुंची और किंग खान के साथ पोज दिए।
-
इस पार्टी में सभी ने एक दूसरे के साथ खूब एक एंजॉय किया और यादें तरोताजा रखने के लिए फोटोशूट कराया।
-
मलाइका अरोरा के अलावा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी यहां पहुंची। करिश्मा कपूर इस दौरान ग्लैमरस अंदाज में दिखीं।
-
पार्टी में जैकलीना का अंदाज में सबसे जुदा नजर आया।