-
मनीष मल्होत्रा 50 साल हो गए हैं। मुंबई में उनकी बर्थडे डे पार्टी पर एक से बढ़कर एक सितारे उन्हें विश करने पहुंचे। उनके बर्थडे डे बैश में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी समेत कई सितारे दिखे। आगे की स्लाइड्स में देखिए सितारों के साथ मनीष मल्होत्रा… (फोटो-वरिंदर चावला)
-
आलिया भट्ट शॉर्ट स्कर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचीं। अंदर जाने से पहले पोज देते वक्त वह काफी खुश नजर आ रही थीं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
आलिया भट्ट ने मीडिया को निराश नहीं किया और थम्स अप करके उन्हें पोज दिए। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देतीं आलिया भट्ट। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
पार्टी में करीना कपूर ने काफी मस्ती की, वह ब्लू ड्रेस में नजर आईं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
करिश्मा कपूर बहन करीना के साथ पार्टी में पहुंचीं। वह ब्लैक टी और ब्लू डैनिम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देतीं करीना और करिश्मा कपूर। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
रवीना टंडन व्हाइट टी और डार्क ब्लू जींस में नजर आईं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
शिल्पा शेट्टी ब्लैक स्कर्ट में पार्टी अटेंड करने पहुंचीं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
शिल्पा शेट्टी भी अपने फेवरेट डिजाइनर को विश करने पहुंचीं। मनीष उनके साथ काफी मजाक करते भी दिखाई दिए। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सिंगर और एक्टर सोफी चौधरी ने भी मनीष मल्होत्रा के बर्थडे बैश में शिरकत की। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
मनीष मल्होत्रा की पार्टी में श्रीदेवी की खूबसूरती को सभी दंग रह गए। वह ब्लैक टी और प्रिंटेड बॉटम में दिखाई दीं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
'रंगीला' फेम उर्मिला मातोंडकर पिंक टॉप पहनकर पहुंचीं मनीष को बर्थडे विश करने। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
बर्थडे ब्वॉय मनीष मल्होत्रा ने मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी और उनकी बेटी के साथ केक काटते हुए एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
-
मनीष मल्होत्रा के बर्थडे केक का डिजाइन भी बेहद अलग था। केक पर खुद मनीष की तस्वीर बनी थी। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
मनीष मल्होत्रा के अपने बर्थडे पर ब्लैक ड्रेस में नजर आए। (फोटो-वरिंदर चावला)