-
इन दिनों आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनकी लव लाइफ या फिल्म नहीं बल्कि उनका कमाल का स्टाइल स्टेटमेंट है। डियर जिंदगी के प्रमोशन के लिए आलिया हर तरह के आउटफिट में अपने हाथ आजमा रही हैं। स्कूल गर्ल वाली ड्रेस से लेकर प्रभल गुरुंग की ब्लैक फरी वाली व्हाइट ड्रेस तक सभी में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
आलिया खुद एक कैट लवर हैं। इसकी झलक उनकी ड्रेस से साफ दिख रही है। (Image Source: Instagram)
-
आलिया भट्ट का ये व्हाइट अवतार तो एकदम किलर है। ये आउटफिट उन्होंने प्रमोशन के लिए नहीं कॉफी विद करन शो के लिए पहना था। जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
कॉफी विद करन शो में जब आलिया अपनी डियर जिंदगी के को-स्टार शाहरुख खान के साथ गई थीं। (Image Source: Instagram)
-
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी डियर जिंदगी में आलिया चार हीरो के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। (Image Source: Instagram)
