-
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैशन मैगजीन वोग इंडिया के लिए एक साथ फोटो शूट कराया है।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ। (Source Vogue India)
-
इस फोटो शूट की एक वीडियो भी जारी की गई है। जिसमें आलिया-सिद्धार्त के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया गया है।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ। (Source Vogue India)
-
आलिया और सिद्धार्थ अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे। ये दूसरी फिल्म होगी जिसमें ये दोनों एक साथ पर्दे पर दिखेंगे।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ। (Source Vogue India)
-
इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर आए थे।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ। (Source Vogue India)
-
वोग इंडिया के ताजा अंक के कवर पेज पर आलिया जहां बिकनी और फ्लैट एब्स में हैं तो वहीं सिद्धार्थ स्वीमिंग पैंट में अपने सिक्स पैक एब्स के साथ आलिया के पीछे खड़े नज़र आ रहे हैं।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ। (Source Vogue India)
-
बॉलीवुड के मोस्ट यंगेस्ट क्यूट कपल आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में अपने लव अफेयर रिलेशन को लेकर चर्चा में है लेकिन ये दोनों खुद को एक-दूसरा का अच्छा दोस्त बताते हैं। <br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ।
-
हाल ही में वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन गोवा में दोनों साथ नजर आए थे, जबकि आलिया वहां गौरी शिंदे की आनेवाली फिल्म में शाहरुख के साथ शूटिंग में व्यस्त थीं।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ।
-
इससे पहले भी एक बार आलिया को सिद्धार्थ के परिवार के साथ डिनर करते देखा गया था। डिनर के बाद आलिया ने सिद्धार्थ के पेरेन्ट्स के साथ वक्त भी गुजारा था।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ।
-
ऐसे में साफ तौर यही समझा जा रहा है कि आलिया और सिद्धार्थ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। हालांकि दोनों की ओर से इस बारे में किसी तरह की खुलकर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।<br/><br/>वोग मैगजीन में आलिया-सिद्धार्थ एक साथ।
-
वोग इंडिया द्वारा जारी सिद्धार्थ और आलिया के वीडियो की एक तस्वीर
-
वोग इंडिया द्वारा जारी सिद्धार्थ और आलिया के वीडियो की एक तस्वीर
