-  
  पाकिस्तान में हमेशा से हिंदुस्तानी फिल्मों को पसंद किया जाता रहा है। पाकिस्तान के ना सिर्फ आम बल्कि खास लोग भी बॉलीवुड और यहां के फिल्मस्टार्स के फैन हैं। हाल ही में ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने बताया कि किन 5 फिल्मों को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखा गया है। आइए जानते हैं नाम:
 -  
  RRR: एसएस राजामौली की आरआरआर नि सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान में भी खूब देखी गई और सराही गई।
 -  
  KGF 2: केजीएफ 2 का जादू बॉर्डर पार पाकिस्तान में भी खूब चला।
 -  
  Pushpa: इस फेहरिस्त में साउथ की बंलॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का नाम भी शामिल है।
 -  
  Bhool Bhulaiyya: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया को भी पड़ोसी देश में खूब देखा गया।
 -  
  Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जादू पाकिस्तान में इस कदर चला कि वहां एक रेस्टोरेंट वाले ने ग्राहक खींचने के लिए अपनी दुकान पर आलिया का पोस्टर लगाया था।