-
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में कई चर्चित नाम हैं, जिनमें से अलख पांडे और खान सर प्रमुख हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर शिक्षा से संबंधित कंटेंट के लिए मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों टीचर्स में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन है?
-
बता दें, खान सर SSC CGL, UPSC और रेलवे की तैयारी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अलख पांडे JEE और NEET की तैयारी करवाने के लिए फेमस हैं।
-
दोनों ही टीचर्स का पढ़ाने का अंदाज स्टूडेंट्स को खूब पसंद आता है। दोनों के क्लास की क्लिप और मोटिवेशनल वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।
-
ऐसे में स्टूडेंट्स के साथ-साथ दूसरे युवा भी ना केवल इनकी बाते ध्यान से सुनते हैं बल्कि इसे अपने जीवन में भी लागू करते हैं। दोनों टीचर्स की सफलता की कहानी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक भी है।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं खान सर और अलख पांडे की एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है और दोनों में से ज्यादा पढ़ा लिखा कौन है?
-
बता दें, खान सर ने इलाहाबात विश्वविद्यालय से अपनी उच्छ शिक्षा पूरी की है। उन्होंने साइंस से Bsc और Msc की है और फिर जियोग्राफी से MA भी किया है।
-
वहीं, फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने अपनी स्कूलिंग बिशप जॉनसन स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशनल लिया। मगर अपने कॉलेज प्रोफेसर के पढ़ाई का तरीका पसंद न आने की वजह से वह फोर्थ ईयर में कॉलेज से ड्रॉप आउट हो गए।
(Photos Source: Instagram)
(यह भी पढ़ें: कितने बजे से शुरू होगा प्रोग्राम, कब निकलेगी अनंत अंबानी की बारात, जानिए शादी का पूरा शेड्यूल)
