
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों कााफी सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार एक सक्सेजफुल एक्टर होने के साथ-साथ अपने अंदर कई तरह की खूबियां रखते हैं। एक अच्छे ट्रेनर और एक सच्चे देशभक्त भी हैं। हाल ही उन्होंने शहीद गुरुनाम सिंह के परिवार को 9 लाख रुपय दिए हैं। लिहाजा इसके अलावा खिलाड़ी एक परफैक्स फैमिली हसबैंड और फादर भी हैं। अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर अक्की परिवार को भी प्रोपर टाइम देते हैं। फिल्मों में अपनी कामयाबी के बाद अक्षय अक्सर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हैं। हाल ही उनकी कुछ फेमिली के साथ फोटोज सामने आई हैं। (Photos: Yogen Shah) -
इन फोटोज को देखकर यही लगता है कि अक्षय कुमार भी दीवाली को परिवार के साथ मनाने की तैयारी में है। (Photos: Yogen Shah)

दरअसल, अक्षय अपने परिवार को लेकर मालदीव ट्रिप पर गए हैं। देश छोड़ते हुए एक फोटोग्राफर ने उन्हें परिवार समेत अपने कैमरे में कैद कर लिया। फोटोज में अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ हैं। सभी के कंधों पर एक-एक बैग है। (Photos: Yogen Shah) -
दिलचस्प ये भी है कि इस फोटोज में इस बार उनकी बेटी नितारा का चेहरा साफ तौर पर नजर आया। फोटोज में नितारा अपनी मां ट्विंकल खन्ना के हाथ पकड़े हुए हैं। जो काफी बहुत क्यूट लग नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि अक्षय हमेशा ही अपनी बेटी का चेहरा मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं। (Photos: Yogen Shah)

इस ट्रिप में अक्षय अपनी सासूजी को भी लेकर गए हैं। अक्षय के अलावा उनकी सास डिंपल कपाड़िया भी नजर आईं। जो ब्लू-ग्रीन के कॉम्बिनेशन में सलवार-सूट में नजर आईं। (Photos: Yogen Shah) -
बेटे के साथ ट्विंकल खन्ना