-
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी को अपनी 18वीं सालगिरह मना रहे हैं। खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड के बेस्ट स्टार कपल में से एक है। अक्षय कुमार एक बड़े स्टार होने के साथ-साथ अपनी असल जिंदगी में एक चार्मिंग हसबैंड और अमेजिंग फादर भी हैं। अक्षय ने कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया। जहां अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो वहीं उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना टैलेंटेड ब्लॉगर और डिजाइनर भी हैं। इसी के साथ वह एक अच्छी होम मेकर हैं और बेहतरीन मां भी हैं। कुल मिलाकर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट और मेड फॉर ईच अदर हैं। शादी के पहले भले ही अक्षय कुमार के तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों से अफेयर रहे हों लेकिन ट्विंकल संग सात फेरे लेने के बाद वह अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय करते हैं। जानिए आखिर कैसे एक-दूजे के हुए थे अक्षय और ट्विंकल। (All Pics- Social Media)
-
बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में वेटर का काम करते थे। वहीं दूसरी तरफ स्टार किड ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहली फिल्म की तैयारी में बिजी थीं। इधर, अक्षय ने महेश भट्ट की एक फिल्म में छोटा सा रोल किया। 1987 में आई फिल्म 'आज' में महेश भट्ट ने खिलाड़ी को छोटा सा रोल दिया था। साल 1990 के आते-आते अक्षय ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली थी और वह बी-टाउन के स्टार कहे जाने लगे थे। इसी के साथ ही वह इंडस्ट्री के खिलाड़ी बन गए।
साल 1995 में ट्विंकल खन्ना ने एक्टर बॉबी देओल के साथ अपनी पहली फिल्म 'बरसात' की। इस दौरान राजकुमार संतोषी की ये फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन की शूटिंग के दौरान हुई। इस वक्त ट्विंकल की खूबसूरती देख अक्षय उन पर पूरी तरह से फिदा हो चुके थे। यानी पहली बार में ही ट्विंकल, अक्षय का क्रश बन चुकी थीं। इस बात को अक्षय कुमार खुद एक फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में स्वीकार चुके हैं। -
इसके बाद अक्षय अपनी फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग में बिजी हो गए। इस फिल्म की शूटिंग के बीच ट्विंकल और अक्षय को एक दूसरे से प्यार हो गया था। तभी अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन ट्विंकल ने एक उनसे एक शर्त रख दी थी।
करण जौहर के चैट शो में अक्षय ने बताया था कि जब वह और ट्विंकल एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तभी मेला फिल्म की शूटिंग चल रही थी। ट्विंकल 2000 में आई अपनी फिल्म मेला के लिए काफी कॉन्फिडेंट थीं। अक्षय से ट्विंटल ने कहा कि अगर वह मेला के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू न बिखेर पाईं, तो वह उनसे शादी कर लेंगी। बाद में फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और अक्षय की विश पूरी हो गई। -
ट्विंकल और अक्षय की शादी 7 जनवरी 2001 में हुई। यह शादी 50 लोगों की मौजूदगी में मात्र 2 घंटे में की गई थी।
-
ट्विंकल और अक्षय की शादी में एक्टर आमिर खान, राजनेता अमर सिंह, डायरेक्टर धर्मेश दर्शन मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए थे।
-
अक्षय और ट्विंकल 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। अक्की के बेटे का नाम अरव और बेटी का नाम नितारा है।
