-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। अक्षय के खाते में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में हैं। अक्षय आज सफलता के उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने का सपना तो हर कोई देखता होगा लेकिन वहां तक पहुंच पाना मुमकिन सबके बस की बात नहीं है। अक्षय के पास आज अकूट दौलत के साथ बेशुमार शोहरत भी है। लेकिन अक्षय आज जिस जगह पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।
-
अक्षय जब फिल्मों में अपने लिए काम की तलाश कर रहे थे तो उनके पास फोटोशूट कराने के भी पैसे नहीं थे।
-
एक नामी फोटोग्राफर के यहां अक्षय ने बतौर असिस्टेंट सिर्फ इसलिए काम किया ताकि वेतन के तौर पर वह अपना फोटोशूट करवा सके।
-
जैसा कि तय हुआ था उस फोटोग्राफर के साथ अक्षय कुमार फोटोशूट के लिए जुहू के एक बंगले पर पहुंचे। वहां बाहर से ही गार्ड ने उन्हें भगा दिया।
-
गार्ड के मना करने के बाद अक्षय को बंगले की बाउंड्री के पास अपना फोटोशूट कराना पड़ा। लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था।
-
जिस बंगले के बाहर से ही गार्ड ने अक्षय को भगाया था आज वो बंगला अक्षय कुमार का है। अक्षय उसे खरीद चुके हैं।
-
जुहू के उसी बंगले में अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं।