-
असल जिंदगी में हम और आप में से शायद ही कोई होगा जिसे गे या लेस्बियन पर्सनालिटी की पहचान होगी। सामने होते हुए भी आप इस समुदाय के लोगों को पहचान नहीं सकते। समाज के डर से यकीनन ऐसे लोग अपनी पहचान छिपाते भी नजर आते हैं ताकि कोई उन पर किसी तरह का तंज न करे। हालांकि तमाम मशहूर समलैंगिक शख्सियत इस बात को नहीं छुपाते। इनमें करण जौहर, सब्यसाची, विक्रम सेठ जैसी तमाम शख्सियत हैं जो अपनी समलैंगिक पहचान बताने से परहेज नहीं करते। बहरहाल, यहां हम आपको ऐसी फिल्मों में के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिनमें आपके पसंदीदा सेलेब्स ने भी गे और लेस्बियन का किरदार अदा किया है। जैसा हम रियल लाइफ में देखते हैं ठीक वैसा ही सिल्वर स्क्रीन पर भी देखने को मिला है। फिल्मों में भी समलैंगिग बच्चे अपने पेरेंट्स और दोस्तों से यह पहचान छुपाते हैं। जानिए वे कौन सी फिल्में हैं जिनमें अक्षय कुमार से लेकर ऋषि कपूर तक गे बने हैं। (All Picsx- Yotube Screenshot)
-
फिल्म कपूर एंड सन्स में फवाद खान ने गे की भूमिका निभाई है। जब उनके पेरेंट्स को इस बात का पता चलता है तो सब उनसे नफरत करने लगते हैं। फिल्म में उनके छोटे भाई का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था।
-
डियर डैड फिल्म में अभिनेता अरविंद स्वामी ने गे का किरदार निभाया है।
इसी साल रिलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर ने लेस्बियन का किरदार निभाया है। फिल्म में राजकुमार राव को सोनम से प्यार हो जाता है लेकिन बाद में पता चलता है कि सोनम लंदन में रहने वाली अपनी एक दोस्त को डेट कर रही हैं और वह लेस्बियन हैं। -
डिशूम फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था, जिसमें वह गे बने थे।
-
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द इयर में ऋषि कपूर गे बने थे।
