-
पिछले काफी लंबे समय से हालिया रिलीज हुई फिल्म पैडमैन में बिजी थे। पहले अक्षय फिल्म की शूटिंग और फिर प्रमोशन में। अरुणाचलम मुर्गनाथम की स्टोरी पर आधारित अक्षय की फिल्म ने अब तक 59 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को उन्हीं की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने प्रमोट किया है। लिहाजा अब वह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। हाल ही अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर की है। पेडमैन की यह तस्वीर उनकी मोस्ट फेवरेट गर्ल के साथ है। हालांकि अक्षय की इस फेवरेट गर्ल को कोई सामने से नहीं देख पाएगा। आगे की स्लाइड में जानिए कौन है अक्षय की फेवरेट गर्ल।
खिलाड़ी से पैडमैन बन चुके अक्षय कुमार की यह तस्वीर एक दिन पहले दिन आई है, जिस पर अब तक 878,559 लाइक्स आ चुके हैं। तस्वीर में अक्षय ट्रैक्टर के कलरफुल टायरों पर खड़े हैं और गोद में वह अपनी बेटी लिए हुए हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा…''Feeling on Top of the World with My Favourite Girl''#HappyValentinesDay..जी हां तो अब आप समझ ही गए होंगे कि उननी फेवरेट गर्ल कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी नितारा ही हैं। -
गौरतलब है कि अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल अपनी बेटी नितारा की तस्वीरों को इस तरह से शेयर करते हैं जिसमें उसका चेहरा छिपा रहता है।
-
शायह ही कोई ऐसी तस्वीर होगी जिसमें नितारा के चेहरे की झलक साफ दिखी है। वह अंधेरे में या बैकसाइड से ही नितारा को सोशल मीडिया पर दिखाते हैं।
-
अक्षय को नहीं पसंद कि कोई उनकी बेटी का चेहरा देखे और बाद में कुछ लिखे।
-
वह अपनी बेटी के साथ काफी टाइम स्पेंट करते हैं। उसे हर तरह की एक्टीविटी सिखाते हैं।
-
इस तस्वीर में भी नितारा दिख रही हैं लेकिन सिर्फ एक झलक।
-
यहां तो नितारा का चेहरा ही ढक दिया। ये तस्वीर ट्विंकल ने शेयर की है, जिसमें नितारा ने मास्क पहन रखा है।