-
Rustom Box Office Collection: अक्षय कुमार की रुस्तम बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के पहले दिन से ही दर्शकों के दिल में जगह बनाई हुई है। मूवी को रिलीज हुए 11 दिन हो गए, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मोहनजो दारो से टक्कर के बावजूद भी रुस्तम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। 12 अगस्त को रिलीज हुई रुस्तम साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई। मूवी ने 11 दिनों में 110.77 करोड़ रुपए की कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई कर रही है। इसके साथ ही रुस्तम ने साल 2016 में बॉक्स ऑफिस के कई रिकोर्ड्स तोड़े हैं। अगली स्लाइड्स में जानिएं, रुस्तम ने कौन-कौन से रिकोर्ड्स तोडे़ हैं…
-
अक्षय कुमार की रुस्तम केवल 9 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। अक्षय ने इसके साथ ही अपनी दो मूवी एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 का रिकोर्ड तोड़ दिया। एयरलिफ्ट 10 दिनों में हाउसफुल 13 दिनों में 100 करोड़ क्लब में पहुंची थी।
-
रुस्तम एक सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मूवी बन गई। पहले नंबर पर सलमान खान की सुल्तान है। गौर करने वाले बात यह है कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एयरलिफ्ट और चार नंबर पर हाउसफुल 3 है। रुस्तम ने इसमें शाहरुख खान की फैन को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि पांचवें नंबर पर है।
-
सलमान खान की सुल्तान के बाद पहले वीकएंड में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी रुस्तम है। रुस्तम ने केवल रिलीज के चार दिनों में 68.23 करोड़ रुपए कमा लिए। इसके बाद तीसरे नंबर पर हाउसफुल 3, चौथे नंबर पर फैन और पांचवें नंबर एयरलिफ्ट है।
-
नानावटी केस पर बनी मूवी रुस्तम बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी में भी शामिल है। रुस्तम ने रिलीज के दिन 14.11 करोड़ रुपए और एयरलिफ्ट ने 12.35 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिस्ट में रुस्तम चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर सलमान खान की सुल्तान है, जिसने 36.53 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे नंबर पर 19.20 करोड़ की कमाई के साथ फैन और तीसरे नंबर पर 15.21 करोड़ के आंकड़े के साथ हाउसफुल 3 है।
अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा अभिनीत मूवी दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे सप्ताह में रुस्तम ने शुक्रवार को 4.41 करोड़, शनिवार को 5.77 करोड़ और शनिवार को 6.94 करोड़ रुपए कमाए हैं।