-   बॉलीवुड में अहर कोई अपनी परसर्नल लाइफ और प्रोफेश्नल लाइफ में परफेक्ट बैलेंस बनाना जानता है तो हैं अक्षय कुमार। चाहे वो साल भर में कितनी भी फिल्में करें। लेकिन अपने फैमिली टाइम के साथ कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते। 
- अक्षय हर साल दिवाली की छुट्टियों पर अपनी फैमिली के साथ बाहर जाते हैं। इस साल वो इस वेकेशन के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। 
-  अक्षय की इस फैमिली वेकेशन की शानदार तस्वीरें ट्विंकल और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल रही हैं। 
-  इन तस्वीरें से साफ है कि पूरी फैमिली साथ में कितनी इंजॉय कर रही है और एक दूसरे को टाइम दे रही है। 
-  अक्षय ने हाल में बेटे के साथ ये तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा था। 
-  कुछ समय पहले अक्षय एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के लिए लखनऊ में थे।