-
Shilpa Shetty: साल 2020 में 45 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से मां बनीं। शिल्पा शेट्टी पहले बच्चे के जन्म के 8 साल बाद एक बेटी की मां बनी हैं। शिल्पा इस बार सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। बच्ची का नाम उन्होंने समिषा रखा है। बेटी के आने के बाद से उनका पूरा परिवार काफी खुश है। इन 8 सालों में शिल्पा कई दफे प्रेग्नेंट हुईं लेकिन हर बार उनका मिसकैरेज हो गया।
-
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं, क्योंकि उन्हें पता था कि भाई-बहन होना कितना जरूरी है।
-
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों ही नहीं चाहते थे कि बेटा वियान अकेले पले-बढ़े।
-
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके शरीर में लगातार बनते ऑटो इम्यून कंडीशन APLA (Antiphospholipid antibodies) की वजह से जब भी वह प्रेग्नेंट होतीं, हर बार मिसकैरेज हो जाता था।
-
बार-बार के मिसकैरेज के दर्द से शिल्पा बुरी तरह से टूट चुकी थीं। प्रेग्नेंसी के नाम से ही वह अंदर से कांप उठती थीं।
-
आखिरकार शिल्पा और राज कुंद्रा ने दूसरे बच्चे के लिए सरोगेगसी का रास्ता चुना। हालांकि शिल्पा ने यह भी बताया कि सरोगेसी से पहले उन्होंने बच्चे को गोद लेने के बारे में सोचा था और एक संस्था से इस बारे में कहा भी था।
-
शिल्पा ने बताया कि उन्होंने चार साल तक इंतजार भी किया, लेकिन कुछ आपसी झमेलों की वजह से यह टलता गया और उनका धैर्य अब जवाब देने लगा था।
-
(All Photos: @theshilpashetty/instagram)