-

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिनके माता-पिता एक समय के बाद अलग हो गए। इनमें से कई कलाकार तो ऐसे हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही परिवार टूटने का दर्द झेला है। आइए डालें ऐसे ही कुछ फेमस एक्टर्स पर एक नजर:
-
शाहिद कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर औऱ नीलीमा अजीज के बेटे हैं। हालांकि कुछ समय बाद नीलीमा और पंकज कपूर का तलाक हो गया। शाहिद की परवरिश दिल्ली में उनके नाना-नानी के यहां हुआ।
काजोल भी जब महज तीन-चार साल की थीं मां तनुजा औऱ उनके पिता का तलाक हो गया था। -
अर्जुन कपूर ने भी बचपन में ही परिवार टूटने का दर्द झेला है। अर्जुन कपूर की मां से तलाक लेकर उनके पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी रचा ली थी।
-
कैटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ था। कैफ कश्मीर के रहने वाले थे और कैटरीना की मां ब्रिटिश थीं। जब कैटरीना काफी छोटी थीं तब उनके माता पिता का तलाक हो गया। कैटरीना की परवरिश उनकी मां ने ही की है।
-
हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुकीं रेणुका शहाणे ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह छोटी थी तब उनके पापा-मम्मी अलग हो गए थे। रेणुका ने बताया था कि कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को मेरे साथ सिर्फ इसलिए नहीं खेलने देते थे कि मेरे पापा मम्मी का तलाक हुआ था।