-
Akhilesh Yadav Mulayam Singh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) के लिए वोट पड़ने वाले हैं। बीजेपी (BJP) के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), बसपा (BSP) की मायावती (Mayawati) और सपा(SP) के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), तीनों ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। बात अखिलेश यादव की करें तो पिछले चुनाव में उन्हें सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। पारिवारिक कलह भी जगजाहिर हुई थी। वैसे बतौर फैमिली मैन कैसे हैं अखिलेश यादव इसको लेकर मुलायम परिवार (Mulayam family) की महिलाओं ने कई बातें मीडिया में साझा की हैं।
-
डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अखिलेश यादव आम शादीशुदा मर्दों से थोड़े अलग हैं।
-
बकौल डिंपल अखिलेश अपने ज्यादातर काम खुद ही करते हैं। वह गुस्सा भी बहुत कम करते हैं। डिंपल ने बताया था कि अखिलेश को पता रहता है कि किससे कैसे बात करना है।
-
डिंपल ने बताया था कि अखिलेश अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी परिवार और बच्चों के लिए जितना हो सके उतना अधिक समय निकालने की कोशिश करते हैं।
-
अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बताया था कि अखिलेश यादव को खाने में मीठा बहुत पसंद है। उन्हें डिंपल के हाथ की फ्रूट क्रीम बहुत अच्छी लगती है।
-
अपर्णा ने ये भी बताया था कि अखिलेश यादव बैडमिंटन भी बहुत अच्छा खेलते हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वह प्रतीक के साथ खेलते हैं।
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी और अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता ने भी अखिलेश से जुड़ी कई बातें मीडिया में बताई हैं।
-
साधना ने बताया था कि अखिलेश उनसे अकसर मिलते हैं और बहुत सम्मान करते हैं। साधना ने बताया था कि आज तक कभी भी अखिलेश ने उनसे ऊंची आवाज में बात नहीं की है।
-
Photos: PTI and Social media