-
कई राजनेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने दो बार शादी रचाई है। कुछ ने तो शादीशुदा होते हुए भी दूसरे से दिल लगा लिया तो किसी ने पहले पार्टनर को तलाक देने के बाद दूसरे को हमसफर बनाया। राजनीति में कुछ चर्चित महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने जानते हुए भी शादीशुदा मर्दों से दिल लगा लिया। आइए जानें किन-किन के नाम हैं इसमें शामिल:
-
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने जानते हुए भी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं उनसे दिल लगा लिया। आगे चलकर दोनों ने शादी भी कर ली। हेमा से शादी के बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया।
-
इस फेहरिस्त में साधना गुप्ता का नाम भी शामिल है। साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं।
-
मुलायम सिंह यादव ने अपनी पहली पत्नी की मौत के तुंरत बाद ही साधना गुप्ता से शादी कर ली थी।
-
एयर होस्टेस रहीं रीना शर्मा को राम विलास पासवान से प्यार हो गया था। पासवान तब शादीशुदा थे। रीना से शादी के लिए पासवान ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। चिराग पासवान रीना और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं।
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने भी पहले से शादीशुदा अनुपम खेर से ब्याह किया है। हालांकि तब किरण खेर भी शादीशुदा थी। शादी के लिए अनुपम खेर और किरण खेर , दोनों ने अपने पार्टनर से तलाक ले लिया था।
